AffairinMarket.com

Market Latest Update

Samsung Galaxy A05, 50 MP Camera के साथ Launch हुआ Budget with Trust

Samsung Galaxy A05 Launched In India: 

यदि आप भी नया फ़ोन लेने की सोच में हो तो आपकी सुविधा के अनुसार सैमसंग कंपनी ने एक नया मोबाइल Samsung Galaxy A05 market में लांच कर दिया है जो की एक बजट स्मार्टफोन है  जिसमे customers को एंड्रॉयड वर्ज़न 13 देखने को मिलता है |

Camera

कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी A05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है | रियर कैमरा में कन्टिन्यूअस शूटिंग, हाई डाइनैमिक रेंज (HDR) जैसे शूटिंग मोड को सपोर्ट करती है. इसके बैक में LED Flash लाइट को भी लगाया है |

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला वेरिएंट 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी प्राइस 9,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है |इसके अलावा, यह 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे माइक्रोएसडी के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है | इस फोन में कंपनी के द्वारा 4 साल के सिक्युरिटी अपडेट साथ में दिया जा रहा है जिसे कंपनी 2 साल OS अपडेट के साथ कस्टमर से वादा कर रही है |

फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर को लगाया गया है, जो सैमसंग One UI कस्टम पर वर्क करता है. इस फोन को कंपनी 2 साल तक ऑफिसियल एंड्रॉयड अपडेट को देगी और 4 साल तक सिक्युरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है |

Display

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले को दिया जा रहा है, जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल का है. फोन की डिस्प्ले के रूप में PLS LCD डिस्प्ले टाइप को लगाया गया है, जिसका पिक्सल डेन्सिटी 262 ppi है. इसकि डिस्प्ले बेजल लेस के साथ आती है, जो नाच डिजाइन से लेस है. इस स्मार्टफोन की टोटल वजन 195 ग्राम है | फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो Black, Light Green और Silver कलर है |

Battery & Charger

अब इस फोन बैटरी और चार्जर के बारें में बात कर लेते है, इसमें बैटरी के रूप में 5000 mAh पावर की लिथीअम पॉलीमर बैटरी को लगाया गया है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type-C का सपोर्ट देखने को मिलता है |

इस फोन को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की Amazon, Flipkart etc. से खरीद सकते है. चलिए इस फोन की Specifications पर नजर डाल लेते है |

Specifications

Feature Specification
Dimentions 168.8*78.2*8.8 mm (6.65*3.08*0.35 in)
Weight 195 gm
Build Glass Front, Plastic Back, Plastic Frame
Sim Single Sim (Nano Sim) or Dual Sim (Nano Sim)
RAM 4GB / 6GB
Internal Memory 64GB / 128GB Expandable upto 1 TB
OS Android 13
Chipset Mediatek Helio G85
CPU Octa Core
Fabrication 12 nm
Graphics MaliG52 MC2
Screen Type PLS LCD
Screen Size 6.7 inches (82.1% screen-to-body ratio)
Screen Resolutions 720*1600 20:9 ratio
Rear Camera 50MP f/1.8 (wide)
2MP f/2.4 (depth)
LED Flash
Rear Camera Video 1080p@30/60fps
Front Camera 8MP f/2.0
USB USB Type-C 2.0
Battery 5000 mAh
Charging 25 Watt
Colors Black, Silver, Light Green
Loudspeaker Yes
Bluetooth 5.3, A2DP, LE
3.5mm Jack Yes
Card Slot MicroSDXC

दोस्तों हमने आपको Samsung Galaxy A05 के बारे में जानकारी दी है यदि आप इसी प्रकार टेक्नोलॉजीजॉब्स और करियर , ऑटोमोबाइल से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें और यह सभी जानकारी आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें धन्यवाद……

4 COMMENTS

  1. Hello! I just wanted to drop by and say that I absolutely loved this blog post. The insights you provided were incredibly helpful and thought-provoking. It’s always a pleasure to read content that is both informative and engaging. Keep up the great work, and I look forward to your next post!

  2. Thank you for this wonderful post! I found it very informative and engaging. Your thorough research and clear writing style made it easy to understand. I appreciate the time and effort you put into creating this valuable content. Keep up the excellent work.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version